हर साल की भांति इस बार भी आज शहडोल जिले के सोहागपुर क्षेत्र एसईसीएल में अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है पहला मैच एसईसीएल सुहागपुर और बीसीसीएल के बीच खेला गया,इस खेल में ECL, MCL, CCL, BCCL, SECL, WCL, NCL, SCCL टीमो ने भाग लिया। मुख्य अतिथि रत्नेश श्रीवास्तव, पी.कृष्णन जीएम सुहागपुर, एसईसीएल के सभी मैनेजर अधिकारी और जनप्रतिनिधि आम जनता मौजूद रहे।
इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल संभाग से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट