एसपी ने किया थाना बड़ौद का निरीक्षण

0
31
संवाददाता अंकुर जैन।
आगर मालवा। एसपी राकेश कुमार सागर द्वारा आगर मालवा जिले के बड़ौद थाने का गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा थाने के रिकॉर्ड, थाना परिसर एवं स्टाफ आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा थाने के बंदीगृह, पेयजल व्यवस्था, फरियादी के लिए बैठने की व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी रंजीत सिंगार को दिए। एमपी सागर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष थाने का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है जिसमें थाने के रिकॉर्ड पुलिस कर्मचारी के व्यवहार ड्रेस अनुशासन आदि की समीक्षा की जाती है उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान भी किया जाता है एवं कमियां पाए जाने पर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए जाते हैं इसी कड़ी में आज बड़ो थाने का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here