स्पाइडर मैन टॉम हॉलैंड को इंडिया से हुआ प्यार, एसएस राजामौली की आरआरआर के लिए कही यह बात

0
72
SS Rajamouli
BEVERLY HILLS, CALIFORNIA - FEBRUARY 24: S. S. Rajamouli accepts the Best Stunts award for 'RRR' onstage during the Hollywood Critics Association's 2023 HCA Film Awards at Beverly Wilshire, A Four Seasons Hotel on February 24, 2023 in Beverly Hills, California. (Photo by Alberto E. Rodriguez/Getty Images)

स्पाइडर मैन बनकर इंडिया में छाने वाले हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड कुछ समय पहले भारत आए थे। टॉम हॉलैंड को इंडिया में काफी मजा आया है। उन्होंने हाल ही एक इंटरव्यू में इंडिया आने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। साथ ही टॉम हॉलैंड ने बताया कि उन्हें कौन सी भारतीय फिल्म अच्छी लगी। मालूम हो कि जब टॉम हॉलैंड गर्लफ्रेंड जेंडाया के साथ अप्रैल में इंडिया आए थे, तो मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें देख फैन्स क्रेजी हो गए थे। टॉम हॉलैंड और जेंडाया, नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर की ओपनिंग के लिए आए थे।
टॉम हॉलैंड ने जूम से बातचीत में हाल ही कहा, मेरी ट्रिप बेहद शानदार रही। इसे मैं ताउम्र याद रखूंगा। मैं हमेशा भारत आना चाहता था, और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मैं वापस आने के लिए उत्साहित हूं। मैं बहुत प्यारे लोगों से मिला। यहां खाना बहुत अच्छा था। मेरा अच्छा समय बीता। टॉम हॉलैंड काफी साल से इंडिया आने का सपना बुन रहे थे। साल 2021 में भी एक इंटरव्यू में टॉम हॉलैंड ने इंडिया आने की इच्छा जाहिर की थी। टॉम हॉलैंड को हमेशा ही इंडिया और यहां के खाने से लगाव रहा है। अमेरिका में भी उन्हें एक इंडियन रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए देखा गया था। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कोई भारतीय फिल्म देखी है, तो टॉम हॉलैंड ने कहा, मैंने हाल ही आरआरआर देखी और मुझे यह पसंद आई। मालूम हो कि आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग ने इस साल न सिर्फ गोल्डन ग्लोब बल्कि ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था। दुनियाभर में इस फिल्म के चर्चे रहे। आरआरआर में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आए। टॉम हॉलैंड ने यह भी बताया कि अब स्पाइडरमैन की अगली सीरीज बन रही है, और यह पोस्ट प्रोडक्शन में है। लेकिन लेखकों हड़ताल के कारण इस फिल्म को फिलहाल होल्ड पर कर दिया गया है। टॉम हॉलैंड 2016 में स्पाइडरमैन फ्रैंचाइज का हिस्सा बने थे। अब फैन्स उन्हें एक बार फिर इस फ्रैंचाइज की अगली फिल्म में देखने को बेचौन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here