संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्यों द्वारा अध्यात्मिक चेतना व विशाल सतगुरु शोभायात्रा निकाला गया

0
17

जिले के तहसील मड़ियाहूं नगर मे रानीपुर बाईपास चौराहे से बाडा होते हुए मेन बाजार से ददरा तिराहे से वापस भगत सिंह तिराहे से गौंशाला होकर बाईपास मौर्या कटरा तक समाप्त हुआ और दो घंटे का सत्संग का आयोजन किया गया
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के तत्वाधान में एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन लोगों में जागरूकता फैले और अंधविश्वास व बुराइयों से समस्त मानव समाज समय रहते सचेत हो जाए भक्तो से बात करने पर पता चला कि इन सब कुरीतियों, पाखंडवाद व बुराइयों से छुटकारा केवल सदभक्ति से ही पाया जा सकता है वह सद्भक्ति शास्त्र अनुकूल केवल संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा ही प्राप्त होती है संत रामपाल जी महाराज जी ही वर्तमान में एकमात्र पूर्ण संत हैं जो समाज को एक नई दिशा देने के लिए संघर्षरत हैं जिन की शरण में जाने से लाखों लोग इन सब बुराइयों को छोड़ चुके हैं और सुखमय जीवन यापन कर रहे हैं ।
जिला सेवादार रामजी दास राजेश दास सुरेश दास यशवंतदास शुभम दास सुनील दास गणेश दास विनोद दास आदित्य दास राधेकृष्ण दास और काफी संख्या में भगत समाज उपस्थित रहे।

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here