भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष ने इच्छेश्वर महादेव पर हुए अवैध कब्जे को लेकर किया धरना प्रदर्शन

0
27

एटा:- आज भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पटना पक्षी विहार जलेसर में भोले बाबा के मंदिर की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को लेकर आंदोलन सफल रहा प्रशासन SDM जलेसर एवं CO जलेसर साथ ही शासन के जलेसर विधायक_संजीव_दिवाकर एवं एमएलसी_प्रत्येंद्र_पाल सिंह उर्फ पप्पू भैया साथ ही आवागढ़ के चेयरमैन_महेश_पाल सिंह जी द्वारा आश्वासन दिया गया की 2 महीने के अंदर आपकी सभी मांगे पूर्ण कर दी जाएगी

रिपोर्टर अवधेश कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here