बिजनौर। चांदपुर तहसील के गांव जलीलपुर में गई पालतू पशु की जान किशन लाल सिंह अपनी गाय को जंगल से चरा कर घर की ओर ले जा रहा था वह अपने मोहल्ले में आया तो मोहल्ले में खड़े बिजली के खंभे से करंट आ रहा था जिससे बिजली का करंट लगने से गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई किसान लाल सिंह ने बताया कि मेरी गाय ने 10 दिन पहले दो बछड़े दिए थे
इंडियन टीवी न्यूज़
संवाददाता:इखलास मंसूरी तहसील चांदपुर