150 साल पुराने हॉन्टेड हवेली में हो रही स्त्री 2 की शूटिंग, कास्ट और क्रू को अकेले घूमने की परमिशन नहीं

0
20
Stree 2 shooting in 150-year-old haunted mansion
Stree 2 shooting in 150-year-old haunted mansion

बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लम्बे समय से फिल्मों से ब्रेक ले रखी हैं। लेकिन एक्ट्रेस अब जल्द ही परदे पर एक बार फिर से वापसी करने को तैयार हैं। वैसे वो डायलॉग तो आपको याद ही होगा की ओ स्त्री कल आना तो अब शायद स्त्री ने आपकी पुकार सुन ली हैं। और वो जल्द ही दूसरे पार्ट को लेकर एक बार फिर डर से हमारे रातों की नींद उड़ाने के लिए तैयार हैं। लेकिन फिल्म में डर का माहौल पैदा होने से पहले फिल्म के शूटिंग के दौरान ही डर पैदा होते हुए दिखाई दे रहा हैं। जिससे अब फिल्म के कास्ट से लेकर क्रू मेंबर तक को चेतावनी दे दी गयी हैं। दरअसल ‘स्त्री’ का दूसरा पार्ट इन दिनों मध्य प्रदेश में शूट किया जा रहा है। इस फिल्म का बड़ा पोर्शन चंदेरी आर भोपाल में शूट होना है। सुनने में आया है कि मेकर्स इस पार्ट को 150 साल पुरानी हवेली में शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। भोपाल स्थित इस हवेली को लोग ताजमहल हवेली के नाम से पुकारते हैं। फिल्म के फर्स्ट पार्ट की भी शूटिंग इसी हवेली में हुई थी। लोकल लोगों की मानें तो यह एक भूतिया हवेली है। हालांकि, अभी इस मामले पर ऑफिशियल कन्फर्मेशन आना बाकी है। इतना ही नहीं इस हवेली को लेकर और भी कही तरह की बातें कही गयी हैं। जहां हवेली को लेकर यह भी खबर सामने आई थी की ‘यह हवेली पिछले 30 से 40 साल से खाली पड़ी हुई है। इसे टूरिज्म डिपार्टमेंट ने किसी को रख रखाव के लिए दिया है और हवेली को होटल के तौर पर रेनोवेट करने की भी प्लानिंग चल रही है पर अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है। दरअसल फिल्म के पहले पार्ट की भी शूटिंग इसी हवेली में की गयी थी। इस दौरान हवेली में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस और फीमेल जूनियर आर्टिस्ट्स को बाल खुले रखने की मनाही थी। इसके अलावा किसी को भी हवेली में अकेले घूमने की इजाजत नहीं थी।’इसी के साथ इस हवेली में और भी कई फिल्मों को शूटिंग की जा चुकी हैं। बता दे की ये फिल्म इस साल अगस्त तक फ्लोर पर आ जाएगी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होने वाला हैं की क्या फिल्म के दूसरे पार्ट को भी उतना ही प्यार और बॉक्स ऑफिस पर वही सफलता प्राप्त होती है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here