जमकर पीटा पीड़ित किसान ने मारपीट करने वालो के खिलाफ दी तहरीर

0
17

अमरोहा हसनपुर कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं ने किसान को जमकर पीटा पीड़ित किसान ने मारपीट करने वालो के खिलाफ दी तहरीर अधिवक्ताओं ने किसान को चकबंदी कोर्ट के बाहर लात घुसो से जमकर पीटा  जिसकी वीडियो वायरल हो रही है पूरा मामला अमरोहा जनपद के हसनपुर तहसील के चकबंदी न्यायालय के पास का है जानकारी के अनुसार मगलबार  की दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हुआ  जिसमे एक किसान को कुछ अधिवक्ता लात घुसो से पीट रहे है तहसील हसनपुर के आदमपुर  कस्बा निवासी पीड़ित किसान शौकीन ने बताया कि मेरी मां के नाम कुछ जमीन का चकबंदी न्यायालय मैं मुकद्दमा चल रहा है और इसी के चलते मैने एक अधिवक्ता का वकालतनामा मुकदमे मैं लगवा दिया  इसी बात पर गुस्साए दूसरे पक्ष के अधिवक्ता ने चकबंदी कोर्ट के बाहर अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ मिलकर मुझे लात घुसो से पीटा जिसमे खुली व गंभीर चोटे आई है मैने पुलिस को तहरीर दे दी पुलिस ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है

जिला अमरोहा ब्यूरोचीफ शाहिद अहमद की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here