बिजनौर के चांदपुर में ऐसा मामला सामने आया जिसे देख युवक-युवती आज के बाद ओयो रूम जाना छोड़ देंगे युवक

0
11

रिपोर्टर तहसील चांदपुर इखलास मंसूरी

बिजनौर के चांदपुर में ऐसा मामला सामने आया जिसे देख युवक-युवती आज के बाद ओयो रूम जाना छोड़ देंगे युवक और युवती ने ओयो बुक किया परिजनों ने पीछा किया और मौके पर पकड़ लिया दरअसल पूरा मामला चांदपुर के गोकुल नगर का है यहां पर एक युवक और युवती ने मिलने के लिए रूम बुक किया और जैसे ही रूम में जाकर बैठे तभी अचानक लड़की का पीछा करते हुए लड़की के परिजन ओयो होटल तक जा पहुंचे जहां पर लड़की के परिजनों ने युवक और युवती को एक साथ रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए है बाद में उसको पुलिस के हवाले कर दिया। लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं लड़की यूं तो अस्पताल में कार्य करती है जबकि युवक पैथोलॉजी लैब चलाता है दोनो पुलिस के हवाले कर दिया और लड़की को अपने कब्जे में ले लिया मौके पर शांति व्यवस्था बताई जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here