नाबालिग की संदिग्ध मौत,पुलिस ने श्मशान घाट से जले हुए शव टुकड़े को किया जब्त

0
39

नाबालिग की संदिग्ध मौत,पुलिस ने श्मशान घाट से जले हुए शव टुकड़े को किया जब्त आनन फानन में परिजनों ने किया दाह संस्कार ,हड़कंप नाबालिग की संदिग्ध मौत,आनन फानन में परिजनों ने किया दाह संस्कार ,हड़कंप पुलिस ने श्मशान घाट से जले हुए शव टुकड़े को किया जप्त हजारीबाग बरकट्ठा थाना क्षेत्र के पचफेडी चौक स्थित एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने आनन फानन में उसका दाह संस्कार कर दिया। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली। पुलिस श्मशान घाट से नाबालिग मृतका के जले शव के टुकड़े को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। मामला राज मिस्टन भंडार में गुरुवार की रात्रि राज मिस्ठान भंडार के मालिक राजकुमार प्रसाद की 17 वर्षीय पुत्री कल्याणी कुमारी के मौत का है। शव को जलाने के लिए आनन फानन में परिजन श्मशान घाट ले गए। जहां पुलिस ने जले शव के अवशेष को बरामद किया। वहीं बरकट्ठा पुलिस ने पंचफेडी स्थित मृतका के आवास के जांच की। जांच में पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी सेटअप बॉक्स को अपने साथ ले गई है। थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने बताया कि संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने के पूर्व ही परिजनों ने श्मशान घाट में शव को जला रहे थे। श्मशान घाट में पुलिस को देखते ही वहां से लोग फरार हो गए। वहीं मृतका के मामा मुकेश कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आवेदन के आधार पर बरकट्ठा थाना कांड संख्या 82/23 के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई कर रही है! इस बेटी को न्याय जरूर मिले !

Reporter Kunj Bihari Prasad
Indian News Channel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here