व्यवस्था की जानकारी लेती महापौर कामिनी राठौर साथ में निगम अधिकारी महापौर ने देखी नगर की सफाई व्यवस्था

0
23

फिरोजाबाद। नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा के निर्देशानुसार 14 से 21 जुलाई तक नगर सफाई महाअभियान चलाया जाना है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशा के अनुपालन में जेडएसओ संदीप भार्गव के निर्देशन में शहर के समस्त वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया।शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर ने वार्ड सं. 10 नगला करन सिंह में विशेष सफाई अभियान चलवाया। उन्होंने मौके पर नालों की साफ-सफाई कराई। साथ ही चूने का छिड़काव, कीटनाशक दवा छिड़काव एवं फॉगिग कराई। महापौर ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बरसात के जलभराव से होने वाली बीमारियों से निजात दिलाने के लिए फॉगिंग एवं कीटनाशक दवा के छिड़काव के साथ चूना आदि का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए 22 जुलाई को वृक्षारोपण किया जायेगा। सफाई अभियान के दौरान पार्षद रेखा राठौर, सुभाष राठौर, देवेश भारद्वाज, निकुंज शुक्ला, उदय प्रताप, अकित कुमार, जेडएसओ संदीप भार्गव, इंस्पेक्टर मनोज, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, दिनेशपाल, विपन कुमार, महेश कुमार, प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र कुमार के अलावा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर अवधेश कुमार फिरोजाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here