लम्बे समय से चर्चाओं का विषय बनी हुई वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 का ट्रेलर जब से लांच किया गया हैं तभी से इसने अपने फैंस के दिलो में उत्सुकता का पारा बढ़ा रखा हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लस्ट स्टोरीज फिल्म का दूसरा सीजन भी फैंस के दिलो को खूब भा रहा हैं। चार डायरेक्टर्स की चार कहानियों पर लोग अलग अलग राय जाहिर कर रहे हैं ये एक्टर्स भी लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के पहले सीजन को भी फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था जिसके बाद अब इसके दूसरे सीजन के लिए नए पेयर्स और कलाकारों को लिया गया इन्ही सब में से एक पेअर बने तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा भी नजर आए। जिनके कपलिंग को फैंस ने कुछ ज्यादा ही पसंद ही किया। इस कहानी का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। पर इसमें दिए अपने इंटीमेट सीन्स की वजह से तमन्ना को ट्रोल किया जा रहा है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बीच इस फिल्म में कुछ इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए हैं बस इसको लेकर ही तमन्ना की आलोचना की जा रही है। वीवर्स तमन्ना और विजय के इंटिमेट सीन्स पर तरह-तरह की बातें बनाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद इन सभी सवालों और तानो पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तमन्ना ने खुद इन सब पर एक इंटरव्यू में बात की और सवाल उठाने वालों को मुहतोड़ जवाब दिया है। तमन्ना भाटिया का कहना है कि लोग जिस तरह से उन्हें जज कर रहे हैं उसे देख वो हैरान हैं। उन्होंन कहा कि, श्ऐसे ही सीन्स के लिए मेल एक्टर्स की तारीफें की जाती हैं तो वही फीमेल एक्ट्रेसेस की आलोचनाएं क्यों? इस दौरान तमन्ना ने कहा कि लोग लड़कियों को जज करने में जरा भी देर नहीं लगाते हैं। तमन्ना भाटिया ने ये सब बताते हुए एक और बात को बताया कि उन्हें एक कमेंट आया, जिसमें कहा गया, “क्या मजबूरी थी कि ये ऐसे सीन कर रही है.” उन्होंने कहा कि मुझे ये बड़ा अजीब लगा क्योंकि एक एक्टर के तौर पर मैं अगर सीरियल किलर का रोल प्ले करूंगी तो क्या मैं वो बन जाउंगी? लस्ट स्टोरीज में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया वाले सेगमेंट की खूब चर्चाए हो रही है। इसकी एक वजह ये भी है कि रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। कई बार दोनों को एक साथ डिनर और बाहर स्पॉट किया जा चूका हैं बस तभी से ये बॉलीवुड लवबर्डस के प्यार की खबरे खूब हवा ले रही हैं।