प्रशासन की नाक के नीचे दिन रात धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध उत्खनन का कार्

0
21

राजगढ़ जिले में खूब हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन,,जिले की सुठालिया तहसील के अंतर्गत आने वाली पार्वती नदी में प्रशासन की नाक के नीचे दिन रात धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन खूब जोरो शोर से चल रहा है।सुठालिया से कुछ किलो मीटर की दूरी पर गांधीनगर , रघुनाथपुरा कालाखेड़ी, टोडी गांव जहां से पार्वती नदी निकल रही है वहा दिन रात 5 से 7 पोकलेन मशीनों द्वारा हजारों घन मीटर रेत का उत्खनन हो चुका है और वर्तमान में भी जारी है लेकिन प्रशासन मौन यह विचारणीय है ,,या फिर मिलीभगत है, उच्च अधिकारियों को इस विषय पर जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाइये ।। खनिज विभाग भी अब तक कोई कारवाही नही कर पाया आए दिन लोगो द्वारा शिकायत की जा रही खनिज विभाग की गाड़ी आती है और माफियाओं को पहले ही खबर लग जाती है और कोई कारवाही नही होती है। अब देखना यह है की यह अवैध उत्खनन ऐसा ही चलता रहेगा, या फिर कार्यवाई करेंगे अधिकारी, और शासन को करोड़ों अरबों रुपए का चूना लगता रहेगा,, या फिर राजगढ़ प्रशासन की तरफ से कोई कारवाही होती है ।।

रामदयाल लोधा इंडियन टीवी रिपोर्टर खिलचीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here