पूंछ पुलिस ने अबैध असलाह के साथ अभियुक्त को पकड़कर किया न्यायालय के समक्ष पेश

0
114

थाना पूंछ- झांसी: रिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मोठ लक्ष्मीकांत गौतम के निकट नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पूंछ पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के फतेहपुर ओवर ब्रिज हाईवे झांसी कानपुर मार्ग सर्विस लेन के किनारे बहद कस्बा पूंछ व फासला करीब 02 किमी दिशा पूर्व से 01 नफर अभियुक्त मनीष सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी किदवईनदर कस्बा व थाना करबई जिला महोबा हाल निवासी काजी की पुलिया के पास किदवईनदर थाना कोतवाली राठ जिला हमीरपुर उम्र 29 वर्ष मय 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस जिंदा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पूंछ अरुण कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक कुलदीप पवार, महेश चंद्र, कांस्टेबल सुनील कुमार, बृजेश कुमार आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट आशुतोष गोस्वामी व्यूरो चीफ झांसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here