शहड़ोल जिले में बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है, यही कारण है कि जिले बुढार थानां क्षेत्र से महज 200 मीटर की दूरी पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बाइक में सवार होकर आए 3 दहसतगर्द लोगो ने चौराहे पर खड़े एक युवक को बेरहमी से लात घुसो से पीटना शुरू कर दिए, इस दौरान वहां मौजूद लोग पिट रहे शख्स की मदद करने की बजाय तमाशबीन बने उस नाजार देंख रहे थे , इसे रोकने वाला कोई भी नहीं था क्योंकि पिटाई करने वाले इतने उग्र थे कि जो बीच-बचाव करने जा रहा था वह उस पर भी हावी हो रहे थे, वहीं किसी राहगीर द्वारा वीडियो बनाया गया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल संभाग से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट