ठाकुर समाज ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का चांदी का मुकुट पहनाकर किया जोशीला स्वागत

0
210

आगरा पिनाहट ब्रेकिंग,,,,,

 

ठाकुर समाज ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का चांदी का मुकुट पहनाकर किया जोशीला स्वागत

 

पिनाहट ।बहुजन समाज पार्टी ने पिनाहट कस्बा निवासी नितिन वर्मा निषाद पुत्र रामबरन वर्मा को बाह विधान सभा से प्रत्याशी घोषित किया है।नितिन वर्मा निषाद को बाह विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर बसपा कार्यकर्ता व निषाद समाज ने हर्ष व्यक्त किया है ।बसपा प्रत्याशी ने बाबा बटेश्वर नाथ, बाबा साहब,वीरांगना अवंतीबाई लोधी व महाराज गुहराज निषाद से जीता का आशीर्वाद लिया है। इसके बाद बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने क्षेत्र में जन सम्पर्क तेज कर दिया है। और जनता से आशीर्वाद लेने के गांव- गांव ,गली- गली लोगो से मुलाकात कर रहे है

शुक्रवार को युवा बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद अपने सैकडो समर्थको के गांव बिन्डवान नगला पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधान सभा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का आयोजक ठाकुर समाज भूपेंद्र सिंह ने चांदी का मुकुट, साफा व माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया।बैठक के दौरान बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने सर्व समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।नितिन वर्मा ने कहा कि 2022 में बाह की जनता का आशीर्वाद मिला तो बाह में विकास की मूलभूत सुविधाओ व समस्याओ के लिए बाह से लेकर लखनऊ तक संघर्ष करेंगे।स्वागत कर्ताओं में ठा पुरुषोत्तम सिंह, ठाकुर गुड्डू सिंह ,ठाकुर लटूरी सिंह, ठाकुर पूरन सिंह, सूरजभान, रामबरन भदोरिया, रमाकांत शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

 

इस मौके पर अशोक कुमार वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख पिनाहट, रामवीर वर्मा बसपा जिला सचिव,रघुनाथ वर्मा पूर्व प्रधान  ,चम्पाराम वर्मा प्रधान , रामवरन वर्मा, रामरतन वर्मा, राम प्रसाद वर्मा, सतीश वर्मा, वैजनाथ वर्मा, मुकेश वर्मा, निरंजन निषाद आदि मौजूद रहे।

 

*राजेश वर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ आगरा*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here