Home ताजा खबर थाना डुंडा सिवनी पुलिस द्वारा ने एटीएम एक्सचेंज कर ठगी करने वाले...

थाना डुंडा सिवनी पुलिस द्वारा ने एटीएम एक्सचेंज कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश

0
18

संवाददाता सिवनी वाहिद खान

डूंडा सिवनी पुलिस ने की शाहरुख को गिरफ्तार

शाहरुख के साथ हुए तीन अन्य गिरफ्तार

ऐटीएम बदलकर करते थे लाखों का फर्जीवाड़ा

श्रीमति हृदयेश सूर्यवंशी निवासी टैगोर वार्ड डूण्डासिवनी ने थाना डूण्डासिवनी मे शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 27/11/2022 को प्रार्थया के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा बरघाट रोड बिजली आफिस के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन में पैसे निकालने में मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर दिनांक 27/11/2022 से दिनांक 15/12/2022 तक कुल 10,49,934/- रूपये की राशि उसके बैंक खाते से गई है। जिस पर थाना डूण्डासिवनी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रं 03:02023 धारा 420 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव द्वारा थाना प्रभारी डुण्डासिवनी को टीम गठित कर अज्ञात आरोपीयो हेतू तलाश पतासाजी हेतू निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी डूण्डासिवनी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपीयो की पतासाजी हेतू प्रयास प्रारम्भ किये गये। विवेचना टीम द्वारा प्रार्थीयों के बैंक खातो से हुए ट्राजेक्शन के आधार पर जिन-जिन स्थानो से राशि आहरित की गई है उन स्थानी के सीसीटीव्ही फुटेज एकत्र किये गये। सीसीट्वही फुटेज के आधार पर अपराध में संलिप्त वाहन की जानकारी प्राप्त की गई, तदोपरांत विवेचना टीम द्वारा सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर 04 अज्ञात आरोपियों को दिनांक 07/02/2023 को जबलपुर से पकड़ा गया। आरोपीगणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 27/11/2022 को सिवनी के बरघाट रोड स्थित एटीएम से आवेदिका की पैसे निकालने में मदद के बहाने एटीएम बदलकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानो के एटीएम से पैसे निकाले । प्रकरण में आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है. पूछताछ में एटीएम कार्ड एक्सचेंज कर ठगी के और भी मामलों के खुलासा होने की संभावना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News