Follow Us

थाना जुझारनगर पुलिस ने 02 आर्म्स एक्ट के मामलो में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जितेन्द्र निगम

छतरपुर✍️DIG Chhatarpur Range ललित शाक्यवार के कुशल निर्देशन एवं SP Chhatarpur अमित सांघी जी के तत्वाधान मे एवं Addl SP विक्रम सिंह व पीएल प्रजापति एसडीओपी लवकुशनगर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जुझारनगर उप- निरी0 बृजेन्द्र कुमार चाचोंदिया ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर कस्बा बारीगढ़ से 2 अलग-अलग आर्म्स एक्ट के मामलो में 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । थाना प्रभारी जुझारनगर उप निरीक्षक ब्रजेन्द्र कुमार चाचोंदिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति कनक थोक मोहल्ला बारीगढ़ में एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल लिए संगेय अपराध करने की फिराक में खड़े हैं जिन्हें यदि चेक किया जाए तो उनके पास से अवैध शास्त्र मिल सकते हैं । सूचना की तस्दीक थाना प्रभारी जुझारनगर उप-निरीक्षक बृजेंद्र चाचोंदिया के द्वारा बरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर की गई । पुलिस बल के साथ दबिश देकर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और तलाशी ली तो आरोपी भारत द्विवेदी पिता मनोज द्विवेदी उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं0 6 चौरसिया मोहल्ला लवकुशनगर के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस मिला जिसे जप्त किया गया एवं आरोपी साजिद पिता यासीन खान उम्र 20 साल के कब्जे से एक लोहे का चाकू मिला जो आरोपी से एक लोहे का चाकू एवम एक अपाचे मोटरसाइकिल क्र0 MP15MK 2539 जप्त की गई एवं दोनों आरोपियों को धारा 25/27,25(B) आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया । एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर थाना जुझारनगर पुलिस ने दविश देकर दिद्वार तिगैला से आरोपी नीलेश दुवेदी पिता मनोज दुवेदी उम्र 25 साल निवासी बार्ड न0 6 चौरसिया मोहल्ला लवकुशनगर के कब्जे से एक लोहे के चाकू जप्त कर आरोपी को धारा 25( b) आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।तीनो आरोपीगणों को आज दिनांक को जुडिशल रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से सभी आरोपीयो को जेल भेजा गया है । उक्त कार्यवाही मे उनि0 बृजेन्द्र कुमार चाचौदिया थाना प्रभारी जुझारनगर ,प्रधान आरक्षक उस्मान खान ,प्रधान आरक्षक धर्मराज सिंह , आर0 अनिल आर0 महेन्द्र सचान आर0 विनोद प्रजापति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment