थाना खनियाधाना पुलिस ने पकड़ी एक 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराव

0
21

शराब बनाने बाली फेक्ट्री की नष्ट कुल कीमती 75000 रुपये

बरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में दिनांक 11.02.2023 की रात्री को खनियाधाना पुलिस को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र भगवत सिंह चौहान उम्र 19 बर्ष निवासी मुसाब मोहल्ला थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी अपने सलैया वाले खेत ग्राम खिरिया के हार में अबेध रूप से देशी हाथ भट्टी की फैक्टरी लगाकर जहरीली शराब का निर्माण कर रहा है उक्त सूचना पर से खनियांधाना थाना प्रभारी ने दविस दी तो आरोपी अपने खेत सलैया वाले कुआ पर हाथ भट्टी की फैक्टरी लगाकर शराब निकाल रहा था आरोपी के कब्जे से मौके पर 70 लीटर देशी हाथ भट्टी की अबैध शराव बरामद हुई व शराब बनाने का सामान ड्रम व 5 किलो यूरिया खाद आदि बरामद किया गया तथा तीन हजार लीटर शराब बनाने का लहान जो जमीन में गड्डा खोदकर भरा था जिसे मौके पर नष्ट किया गया आरोपी के विरूध्द थाना खनियाधाना में धारा 34(1),34(2),49(क) आवकारी एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है उक्त कार्यवाही में मोके से दो कैनो मे 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराव, एवं शराब बनाने का लोहे का ड्रम, एल्यूमिनियम का डेकचा 05 किलो युरिया खाद आदि कुल कीमती 75000 की शराब बनाने का सामान जप्त किया है इस कार्यवाही में खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, व प्रकाश सिंह कौरव, जयवीर गुर्जर, मंजीत मलिक, अरविन्द, धर्मेन्द्र किरार, बलराम ,अनूप कुमार, सत्यवीर गुर्जर, धर्मेन्द्र कुशवाह की अहिम भूमिका रही|

खनियाधाना से आरती झा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here