बूंदी जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा 3 घंटे कार्य बहिष्कार कर आरोपियों को गिरफ्तार एवं तीन मांगों के लिए जिला उपखंड अधिकारी को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया!
बून्दी रविवार को सुबह जिला अस्पताल बूंदी के सभी चिकित्सा द्वारा 3 घंटे कार्य बहिष्कार कर तीन प्रमुख मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया! चिकित्सकों ने बताया कि शनिवार रात को किसी मरीज को दिखाने को लेकर अस्पतालमे आए हुए परिजनों ने डॉक्टर को मरीज को देखने के उपरांत मेडिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया!तथा इलाज के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया! तभी मरीज के साथ आए हुए परिजनों ने चिकित्सकों के साथ गाली गलौज बदसलूकी और मारपीट का करने का आरोप है इसी मामले को लेकर रविवार सुबह सभी चिकित्सकों ने 3 घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर पांचों आरोपियों के खिलाफ शीघ्र मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने को लेकर तथा अस्पताल में प्रत्येक विभाग में होमगार्ड के सुरक्षा कर्मचारी नियुक्ति को लेकर एवं प्रत्येक मरीज के साथ प्रति व्यक्ति को साथ रहने का एक टोकन जारी करने के लिए बूंदी जिला कलेक्टर के नाम से उपखंड अधिकारी श्री सोहन लाल जाट को जिला कलेक्टर के आवास पर जाकर ज्ञापन दिया गया! तथा जिला कलेक्टर से फोन पर वार्तालाप कर 7 दिन के लिए अस्थाई रूप से होमगार्ड लगाए जाने का आश्वासन दिया! और चिकित्सकों ने अपना मरीजों को देखने का काम यथावत जारी रखा!
संवाददाता पुरुषोत्तम बून्दी