कांग्रेसियों का आक्रोश नगर परिषद बकहो में मोदी जी का किया पुतला दहन ई एस आई चौक नगर परिषद बकहो में

0
30

इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

कांग्रेसियों का आक्रोश नगर परिषद बकहो में मोदी जी का किया पुतला दहन ई एस आई चौक नगर परिषद बकहो में नगर परिषद बकहो कांग्रेस कमेटी के द्वारा विशाल जुलूस निकालकर नगर परिषद बकहो में कांग्रेसियों का आक्रोश देखने को मिला गुस्साए राहुल गांधी जी कि सदन से सदस्यता समाप्त करने के विरोध में कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी जी का पुतला ईएसआई चौक में विशालकाय मोदी जी का पुतला दहन किया जिसने प्रशासनिक अमलाई थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ रहकर पुतले की आग को बुझा दिया गया कांग्रेस कमेटी के मंडलम अध्यक्ष बकहो जवाहर राव के नेतृत्व में विशालकाय रैली निकालकर रैली को संपन्न कराया गया जिसमें मुख्य रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ,ललन सिंह, उमा धुर्वे जनपद पंचायत अध्यक्ष बुढार,अतिराज सिंह, यासोदा सिंह शेष नारायण सिंह, रणविजय सिंह, रेखा राव पार्षद बकहो, नीलम सिंह, विद्याभूषण दुवेदी चंपा केवट अभिषेक सिंह मम्मू, ,अनिल त्रिपाठी,रवि सिंह, उमेश यादव, श्याम लाल,अनुज सिंह,भगत सिंह,नारेन्द्र सिंह, काशीनाथ सिंह, अयोध्या राव, कुंदन सिंह,अजय नापित, पुरषोत्तम नापित, संतोष सिंह पुष्पेंद्र शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी सचिव शहडोल मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here