भाजपा नेता के वीडियो से शहर का माहोल घराब होते होते बचा

0
7

सिरोंज। आज होली के बाद सिरोंज नगर में एक अजीब वीडियो होली खेलते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के पति विधायक प्रतिनिधि रमेश यादव किसी व्यक्ति के होली लगा रहे थे और उससे कह रहे थे के लगवाले अभी में तल्लाया मोहल्ले के बहुत सारे मुसल्लो को लगा कर आया हु और रमेश यादव ने उन मुसलमानों को अपशब्द गंदी गंदी गालिया भी बकते हुए उस वीडियो में सुना गया जेसे ही यह विडियो पूरे शहर में वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर तरह तरह के कॉमेंट्स ,भद्दे भद्दे भद्दे कॉमेंट्स लोगो रमेश यादव के खिलाफ करने लगे पार्टी से निष्कासित तक की बात लोग सोशल मीडिया पे करने लगे यह खबर सिरोंज नगर एवं जिले के आला अधिकारियों तक जा पौछी और मुस्लिम समाज के लोग भी पुलिस था में आवेदन देने की बात कहने लगे के इस नेता के खिलाफ पुलिस में एफ. आई.आर. करवाई जाए इस नेता ने सिरोंज की गंगा जमनी तहजीब को ठेस पौछाई हे मुस्लिम समाज में बहुत आक्रोश बड़ गया था लेकिन देखते देखते थोड़ी ही देर में भा. जा. पा. के नेता रमेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो माफी के साथ वायरल कर दी उसमे उन्होंने कहा की मुझसे अनजाने में यह गलती हो गई हे गाली बकना मेरी आदत में है मेने तो उस लड़के से वैसे ही कह दिया वो रंग नही लग रहा था इसलिए मेने उससे कहा के तल्लया मोहल्ले के बहुत से मुसलमानों को भी में रंग लगा कर आया हु और इस बीच में मुझसे मेरी आदत अनुसार गली निकल गई में तमाम मुसलमानों से इसके लिए माफी मांगता हूं मेरा उद्देश्य किसी भी मुसलमान को ठेस पौछाना नही जब यह माफी की वीडियो रमेश यादव द्वारा डाली गई तब जा कर मुस्लिम समाज के लोगो को कुछ हद तक रुके और बुरा समझते हुए खामोश हो गए मगर देर रात तक सोशल मीडिया में आरोप पीरत्यारूप का दौर चलता रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here