Follow Us

भीड़’ में कोरोनाकाल के खौफनाक मंजर को पर्दे पर देख खड़े हुए ऑडियंस के रोंगटे, लोग बोले-दिल को छू गई फिल्म

The audience got goosebumps

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म भीड़ फाइनली सिनेमाघरों में अपनी दस्तक दे चुकी हैं, और कहने की जरूरत नहीं है कि इसने ऑडियंस के दिलों को किस कदर छू लिया है। यह भले ही अभी सिर्फ एक कहानी की तरह लगता है लेकिन तीन साल पहले यह रियलिटी थी जिससे पूरे देश और दुनिया बड़े लेवल पर जूझ रही थी और हाल ही में बाईट दिन इसे आये हुए 3 साल भी पूरे हुए। ‘भीड’ में उसी कोविड-19 के दौरान की भयावहता को पर्दे पर उतारा गया हैं। लॉकडाउन के दौरान जिस मुश्किल से लोगों को असल जिंदगी में जूझना पड़ा था उसे पर्दे पर एक बार फिर देखकर लोगों की रूह कांप उठी है। तो चलिए जानते हैं सोशल मीडिया पर फिल्म भीड़ को लेकर आखिर लोगों का क्या रिएक्शन सामने आया है…… सोशल मीडिया पर भीड़ की तारीफ में लोगो के भाव खूब बखूबी जहीर होते दिख रहे हैं जिसमे कुछ ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ दिल को छूती ,कटाक्ष करती एक मार्मिक फिल्म है भीड़” वहीं एक और यूजर ने लिखा,“ लॉकडाउन के दौरान देश ने बहुत कुछ झेला. बहुत कुछ देखा, एक फिल्मकार के नजरिए से उस दौर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों की तकलीफों को अनुभव सिन्हा ने बेहद असरदार तरीके से फिल्माया है. राजकुमार राव और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने भीड़ को एक डॉक्यूमेंट बना दिया है, देखिए जरूर..”लॉकडाउन के दौरान देश ने बहुत कुछ झेला। बहुत कुछ देखा, एक फिल्मकार के नजरिए से उस दौर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों की तकलीफों को /ंदनइींअेपदीं ने बेहद असरदार तरीके से फिल्माया है। राष्ट्र द्वारा सामना किए गए सबसे बुरे समय में, एक व्यक्ति ने कुछ अलग करने का साहस किया. दुनिया उस अदृश्य कहानी को देखेगी जो हमेशा प्लेन साइट में छिपी थी. भीड़ आज से सिनेमाघरों में जरूर देखें,”एक और यूजर ने लिखा,“ अनुभव सिन्हा की भीड़” भारत द्वारा सामना किए गए लॉकडाउन के दौरान सामने आई सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक का पावरफुल और झकझोर देने वाला रिप्रेजेंटेशन है. वह शानदार ढंग से कास्ट एंगल को सामने लाते हैं. राजकुमार राव ने एक बार फिर शानदार परफॉरमेंस दी है.”बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, कृतिका कामरा और कई कलाकारों से भरी फिल्म भीड़ सिन्हा द्वारा 2020 में देश के सामने आने वाले भारी संकट को उजागर करने की एक और सराहनीय कोशिश है। कोविड काल में सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन, शहरों से उस दौरान लोगों का होने वाला पलायन, लोगों के सामने आने वाली चुनौतियां, ‘भीड’ महामारी की दिल को झकझोर देने वाली रियलिटी को पर्द पर बखूबी दिखाती है। कोरोनोवायरस महामारी की शुरुआत के साथ आई लाचारी को भीड़ के तमाम कलाकारों ने अपने बेहद ही दमदार एक्टिंग से फिर से प्रदर्शित किया है। इसी वजह से फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

Leave a Comment