योग करने से शरिर निरोग रहता है. सांसद बी पी सरोज नियमित योग करने से शरिर को निरोगी रखा जा सकता है

0
42

मड़ियाहूं (जौनपुर)सं.योग करने से शरिर निरोग रहता है. सांसद बी पी सरोज नियमित योग करने से शरिर को निरोगी रखा जा सकता है।योग के माध्यम से‌ शरिर के आन्तरिक पार्ट को क्रियाशील किया जाता है और गम्भीर रोगो से बचाव में मदद मिलती है।आज 21 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व योग मना रहा है। और मोदी जी की देन है कि पूरा विश्व योग दिवस को मना रही है, उक्त बातें मड़ियाहूं तहसील के बिकास खंड बरसठी में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज ने कहा।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में बिधायक मड़ियाहूं डा आर के पटेल ने कहा कि योग आत्मा को परमात्मा के नजदीक पहुंचा देता है।इस अवसर पर भाजपा नेता पप्पू सिंह, ब्रह्मदेव,गंगा सिंह,राजकृषण शर्मा , मंडल अध्यक्ष के पी मिश्रा, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र वासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here