रात मे दूधिया लाइट की रोशनी मे जगमाया रायसेन शहर महानगर की तरह दिखाई देने लगा शहर

0
23

रायसेन:-किसी भी शहर की खूबसूरती मे सड़के लाइटे ओर सौंदर्यकरण उसकी तरक्की मे मायने रखाते है यह सब संभव हुआ प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के अथक प्रयासों से रायसेन शहर मे फोरलेन सड़क बनने के बाद डिवाइडर के बीच मे 100 से अधिक खमे लगाकर उन पर दूधिया रोशनी वाली स्ट्रीट लाईट लगवाई गई है जिन्हे चालू करवा दिया गया है जिससे रायसेन का यह क्षेत्र अब महानगर की तरह दिखाई देने लगा है|
इसी के साथ कल रायसेन नगर मे विकास यात्रा के माध्यम से कई विकास कार्यों का भूमि पूजन एवम शिलान्यास परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवम नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति सविता जमना सेन द्वारा किया जायेगा|

रिपोर्ट:-उपेंद्र कुमार गौतम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here