Follow Us

नीम का खेड़ा में चल रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ

प्रतिभा हो तो खेल कर भी बन सकता है बेहतर करियर : चर्मेश शर्मा

बून्दी 14 फरवरी 2023 को बूंदी क्षेत्र के नीमका खेड़ा गॉव में आयोजित जय भोले वॉलीबॉल दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन समारोह शाम को संपन्न हुआ! इस प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा रहे ! तथा सतीश शर्मा ने कहा की इस इस तरह के आयोजन में ही खिलाड़ी को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हे यही भारत देश और राजस्थान राज्य और जिले का नाम रोशन करते हैं खेल हमारे अंदर के आज्ञाकारीता अनुशासन धैर्य ईमानदारी और टीम भावना के गुणों को बढ़ावा देता है कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान राज्य बीज निगम निर्देशक चर्मेश शर्मा द्वारा की गई ! चरमेश शर्मा ने बताया की स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव ग्रस्त व्याधि को दूर करने का बेहतर माध्यम हे विशिष्ट अतिथि के रूप मे महावीर गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी, धर्मराज गुर्जर, राकेश सैनी रहे। वॉलीबॉल क्लब के अध्यक्ष भोजराज गुर्जर ने बताया कि फाइनल मुकाबला कोटा और नीम का खेड़ा के बीच खेला गया! 3-1 से नीमखेड़ा विजय रही कार्तिक शर्मा, ओम प्रकाश सैनी, देशराज जांगिड़,यशपाल सैनी, मनोज प्रजापत,राधेश्याम सैनी ने अतिथियों का स्वागत करा। प्रतियोगिता में बेस्ट अटेकर में प्रेम प्रकाश कोटा बेस्ट डिफेंडर में ओम प्रकाश सैनी रहे गांव वासियों और भामाशाह का विशेष सहयोग रहा!राम रतन प्रजापत, धर्मराज गुर्जर, छीतर लाल सैनी, कालू लाल सैनी,हरजी महाराज, देशराज जांगिड़,सोमराज मीणा, महादेव सैनी,रामप्रसाद गुर्जर, भगवान शर्मा आदि कार्यक्रम के समापन के दौरान मौजूद रहे!

संवाददाता पुरुषोत्तम बूंदी

Leave a Comment