इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
लोक निर्माण विभाग शहडोल की खुली पोल जनपद पंचायत बुढार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तराईडोल में रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार अपने फायदे के लिए राजस्व की चोरी करते दिख रहा है और अपने रोड निर्माण में उपयोग हो रहे मटेरियल का उपयोग चोरी छुपे राजस्व की चोरी कर रहा है एवं बिना रियल्टी के अवैध रूप से गिट्टी ली जा रही है अब इसमें देखना यह है कि लोक निर्माण विभाग की खुली छूट के लिए ठेकेदार को किस अधिकारियों ने बाटी है क्या ऐसे अधिकारी प्रशासन को चूना लगाते दिख रहे हैं फिर भी अधिकारियों खुला संरक्षण दे रखा है कमीशन के चक्कर में ठेकेदार को मजबूत करते दिख रहे हैं अधिकारियों तराईडोल में चोरी की रेत चोरी की मुरुम चोरी की मिट्टी निकाल रहे हैं क्षेत्र में अवैध काम लिफ्त ठेकेदार झिक बिजुरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तब ठेकेदार के कर्मचारी जानकारी नहीं देते नजर आए मौके पर ही ट्रक की रियल्टी चेक की गई तो उसमें बिना रियल्टी की गाड़ी देखने को मिली इसमें क्रेशर मालिक राजस्व की चोरी करते दिख रहा है घटना लगभग दोपहर 1:30 की थी आखिरकार राजस्व की क्षति होते दिख रहा है क्या प्रशासनिक अमला बस कागजों पर ही सीमित रहेगी केशवाही क्रेशर संचालक मंसूरी खान जोकि छिल्पा में क्रेशर प्लांट है खनिज विभाग का मिला संरक्षण अब इसमें देखना यह की कार्यवाही खनिज विभाग वा लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार पर क्या कार्यवाही की जाती हैं क्या कार्यवाही होगी या फिर लीपापोती की जाएगी|