ग्राम पंचायत चंदवासा के एक किसान के सपने हुए चकनाचूर सारी सारी गेहूं की फसल खड़ी की खडी चलकर खाक हो गई

0
30

मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के चंदवासा गाव मैं किसान दलेसिंह पिता मांगुसिह के खेत बीच में बिजली का टांसफार्मर लगा हुआ था। जिसमें लाइन फाल्ट होने की वजह से मंगलवार दोपहर 2 बजे आग लगने से जिसमें 12, बीघा जमीन में तेजी से आग फैलने के कारण जिससे सारी की सारी गेहूं की फसल नष्ट हो गई । जिसमें किसान के कृषि के कई उपकरण भी आग के चपेट में आने से नष्ट हो गये। ग्रामीणो ने बताया कि किसान दलेसिंह पिता मांगुसिह के खेत के बिचो बीच बिजली टांसफार्मर होने के कारण लाइट फाल्ट होने के कारण लग गई। जिससे किसान परिवार का रो रो कर बुरा हाल हुआ किसान परिवार का कहना है की ग्रामीणों की मददत से से आग पर काबू पाने के लिए काफी कोसिस की पर आग पर काबू नहीं पाया गया। दोपहर का समय था । तो गर्मी भी काफी तेज़ होने के कारण आग और फेलती रही।बाद में शामगढ़ थाने से फायर ब्रिगेड को मोके पर बुलाया गया। जिससे आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड मोके पर नहीं पहुंचती तो। और भी किसानों कि फसल नष्ट हो जाती। इधर किसान दुलेसिहं का कहना है की मेरी ज़िन्दगी की सारी कि सारी मेहनत पर पानी फिर गया। अब मेरा और मेरे परिवार का क्या होगा। और मेरे आने वाले फसल के लिए खाद बीज और मेरे घर का लालन पालन केसे होगा। सरकार मेरे परिवार की आर्थिक सहायता कितनी करती है। और कितना मुहावजा पटवारी जी दिलाते हैं।

इंडिया टी वी से विजय पंडित की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here