खेतों की रखवाली करने गए किसान की की गई हत्या

0
10

इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्ट्रिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव

उन्नाव, बिहार थाना क्षेत्र के लोनियन खेड़ा गांव में बीती रात खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने हत्या करने के मामले में वांछित समेत गांव के तीन अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। घटना के दस घंटे बाद भी शव नहीं उठाया है हत्या की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही। अफसर परिजनों को मनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन परिजन कारवाई की मांग कर रहे हैं। आप को बता दें कि बिहार थाना क्षेत्र के लोनियन खेड़ा गांव में होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मार पीट और ईंट पत्थर चले थे। जिसमें एक पच्छ ने अवैध तमंचा से गोली चला दिया था जिसमें अंशू घायल हो गया था। पुलिस ने घायल युवक के पिता के तहरीर पर गांव के मंगल दुल्ला रविशंकर को नामजद किया था। पुलिस ने आरोपियों पर मार पीट हत्या का प्रयास जानलेवा हमले के सबूतों से मामला दर्ज कर रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी वहीं किसान की मौत का जिम्मेदार पुलिस को भी ढहराया जा रहा है।

क्यों कि दो दिन पहले हुई धटना के बाद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और ना ही कोई ठोस कार्रवाई की सिफ एफआईआर दर्ज कर सिर्फ खानापूर्ति करती रही। अगर पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम उठाया गया होता तो शायद किसान की जान बचाई जा सकती थी। वही घटना के सम्बन्ध में एसपी शशी शेखर ने बताया कि हत्या के मामले में चार लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here