Follow Us

वन विभाग की टीम ने बीट मचारन से मिट्टी का अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर ट्राली जप्त चालक फरार मामला दर्ज

खबर खनियाधाना से है जहां वन बिभाग खनियाधाना की अवैध उत्खनन कर्ताओ पर एक के बाद एक कार्यवाही देखने को मिल रही है वही रेंजर अनुराग तिवारी के निर्देश पर खनियांधाना डिप्टी रेंजर रवि शंकर पटेरिया ने खनियाधाना वन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बीट मचारन से वन विभाग के गस्त के दौरान एक ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी का अबैध उत्खन्न कर रहा था जैसे ही बन बिभाग की टीम को अबैध उत्खनन करता ने देखा तो मिट्टी से भरे ट्रेक्टर ट्राली को मोके पर छोड़ कर फरार हो गए फिलहाल खनियाधाना वन विभाग की टीम ने मिट्टी का अवैध उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर खनियाधाना सब रेंज में लाकर रखा है जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि खनियाधाना वन विभाग को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली रोज वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर रहा है ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर खनियाधाना डिप्टी रेंजर रविशंकर पटेरिया ने वन अधिनियम के अंतर्गत अवैध उत्खनन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में दो 2 घन मीटर मिट्टी भरी हुई है और मौके पर करीब 4 घन मीटर मिट्टी के खुदाई के निशान भी मिले हैं|

खनियांधाना से आरती झा की रिपोर्ट

Leave a Comment