बजरी ठेकेदार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व उप प्रधान ने कार्रवाई नहीं होने पर जीवित समाधि लेने की दी चेतावनी

0
10

रिया बड़ी में बजरी रॉयल्टी ठेकेदार के विरुद्ध उपखंड कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे पंचायत समिति रिया बड़ी के पूर्व प्रधान भंवरू राम रिठाड़िया ने धरना स्थल से वीडियो जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि बजरी रॉयल्टी एवं माफिया के विरुद्ध उपखंड कार्यालय रियां बड़ी पर गत दिनों से धरने पर बैठे हैं किंतु प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है इससे आमजन में आक्रोश है।लूनी नदी मैं अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है।सरकार गरीब किसानों के लिए आवास योजना चला रही है किंतु ठेकेदार अपनी मनमर्जी से बजरी की रॉयल्टी की दोगुनी राशि वसूली कर रहे हैं जिससे गरीब के मकान बनाने का सपना भी टूट रहा है।भंवरूराम रिठाड़िया का कहना कि समय रहते उनकी वाजिब मांग का कोई समाधान नहीं हुआ तो सोमवार 20 फरवरी सुबह 11:00 बजे लूनी नदी में ही जीवित समाधि ले लेंगे।पूर्व प्रधान द्वारा जीवित समाधि लिए जाने की चेतावनी के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए पुलिस जाब्ते के साथ थानाधिकारी सुमन चौधरी धरना स्थल पर पहुंची और यहां धरने पर बैठे किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मदनलाल गोरा सरपंच गिरधारी लाल सैनी सहित धरने पर बैठे लोगों से वार्ताकर समझाइश का प्रयास किया।

रिपोर्ट ओमप्रकाश गौड़ ब्यूरो चीफ मेड़ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here