बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समेत देशभर के साधू संत कार्यक्रम में होंगे शामिल। लाखों श्रद्धालु कार्यक्रम में करेंगे सिरकत। श्रीराम कथा के पूर्व निकाली जाएगी विशाल कलशयात्रा।
जिले के मऊगंज क्षेत्र अंतर्गत गौरी मर्यादपुर में 12 मार्च से 20 मार्च तक होने वाले भव्य श्रीराम कथा को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट मृगेंद्र सिंह सेंगर ने बताया की 8 दिवसीय कथा में लाखों से ज्यादा के श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने व भोजन प्रसाद की पूरी व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में किसी भक्त को कोई असुविधा ना हो, कोई भी भक्त भूखे ना रह पाए पंडाल में इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। पहली बार श्रीराम कथा का सियाराम कुटीर में भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के साधू संतों के साथ ही और वरिष्ठजन व नेतागण भी शामिल होंगे। बता दें की किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए फायर ब्रिगेड,मेडिकल कैम्प,सिक्योरिटी सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरे की अलग से व्यवस्था भी की गई है।
ब्यूरो चीफ राजीव तिवारी