Home ताजा खबर प्रखंड कार्यालय परिसर में कई वर्षों से अर्धनिर्मित अवस्था में पड़ा है...

प्रखंड कार्यालय परिसर में कई वर्षों से अर्धनिर्मित अवस्था में पड़ा है सरकारी भवन

0
9

सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड कार्यालय परिसर में कई आवश्यक भवन अर्धनिर्मित अवस्था में पड़ा हुआ है जिससे सरकारी काम काज निवटाने के अलावा कर्मचारी को भी काफी परेशानी होती हैं। बताया जा रहा है की एक वर्ष पुर्व अर्धनिर्मित भवन का मरम्मत कार्य शुरु किया गया था लेकिन किसी कारणवश निर्माण कार्य बंद हो गया है जिसमें कला भवन, बाल विकास भवन, आईबी जैसे भवन शामिल है जिसका मरम्मत कार्य तो शुरु किया गया था लेकिन अधुरी अवस्था में ही छोड़ दिया गया है। कला भवन में किसी भी आवश्यक बैठक आयोजित करने में काफी सुविधा मिलती है तो आईबी में सरकारी कार्य निवटाने में सुविधा होती है,जबकि बाल विकास भवन का भी मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो पाया है जिससे विभाग को अपना काम पुरा करने में काफी असुविधा होती है। इसको लेकर सौर बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की जिला प्रशासन को सूचना दी गई है तत्काल ही काम पुरा कर दिया जाएगा।

सहरसा जिले के सौर बाजार से मिथिलेश कुमार। इंडियन टीवी न्यूज

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News