जय मेघनाथ बाबा मेला एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन बड़ी माननी भाग 1 में हुआ

0
117

माखन नगर से तरुण जोशी की रिपोर्ट

माखन नगर के समीपस्थ ग्राम बड़ी माननी भाग 1 में जय मेघनाथ बाबा मेला एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय एवं गणमान्य अतिथि मौजूद थे उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरपंच विधि युवा समाजसेवी भाई मुकेश यादव की सराहनीय विशेष भूमिका रही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह राजपूत विशेष अतिथि संदीप वेल्लोर उपसंचालक सतपुरा टाइगर रिजर्व सरपंच ममता मुकेश यादव उपसरपंच फागन का कोरिया रहे सरपंच युवा नेता प्रतिनिधि मुकेश यादव ने उपरोक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संपूर्ण क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए मुकेश यादव कहते हैं चुनाव के समय हमारे द्वारा जो प्रमुख वादे जनता से किए गए थे उसे प्रमुखता से पूरा किया जाएगा वही विस्थापन क्षेत्र के लोगों ने कहा है इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए इस अवसर पर ग्राम मालिनी के वरिष्ठ सदस्य विस्थापन अध्यक्ष पहलाद भलावी हरिराम टेकाम जबर सिंह धुर्वे सुंदरलाल का कोरिया राजेश दादा समन दादा बड़े समाजसेवी मधु यादव सरपंच प्रतिनिधि जगदीश यादव नया माना सहित हजारों की संख्या में है जन समुदाय उपस्थित रहा वही आदिवासी अंचल के युवाओं ने सरपंच प्रतिनिधि भाई मुकेश यादव का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया उक्त सफल कार्यक्रम की संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा हो रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here