राजगढ़ ब्यावरा से,70 किलोमीटर राजस्थान में स्थित प्रसिद्ध खामखेड़ा जमीन पर लौटकर यात्रा प्रारंभ की गई

0
86

ब्यावरा के अंजनी लाल धाम से राव समाज के श्री महेश जी ने 70 किलोमीटर राजस्थान में स्थित सुप्रसिद्ध दर्शन स्थान श्री खामखेड़ा बालाजी सरकार जमीन पर लाकर लोटन यात्रा प्रारंभ की जिसमें ब्यावरा के के.सी.कॉन्वेंट हाई स्कूल के संचालक इंदर सिंह लववंशी लोधा लववंशी युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष जिला महामंत्री भाजपा जनपद सदस्य बांडी खाड़ी पर सभी राव समाज के वरिष्ठ युवा साथियों और माता बहनों का साफा बांधकर दुपट्टा पहना कर अल्पहार करवाकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया। इस यात्रा में राव समाज के जो समाज बंधु साथ में चल रहे राव समाज के युवा नेता अलकार राव जी, प्रेम सिंह जी, वल्लभ सिंह जी दिनेश जी जगदीश जी देवी सिंह जी अशोक जी गोविंद जी अभिषेक सोनू धर्मेंद्र और सैकड़ों की संख्या में देवी स्वरूपा माता बहने यात्रा में भाग ले रही है। जगह जगह पर लोटन यात्रा कर रहे श्री महेश जी राव का पुष्प हार माला से स्वागत हो रहा है।

राम दयाल लोधा
इंडियन टीवी रिपोर्टर खिलचीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here