नूरपुर के मुरादाबाद रोड मोहल्ला रामनगर में एक नवविवाहित महिला ने ग्रह कलेश के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह सवेरे लगभग नौ बजे के आसपास पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली आत्महत्या की खबर से नगर में खलबली मच गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला रामनगर निवासी मासटर रामपाल यादव के पुत्र विशु यादव की शादी लगभग चार महीने पहले मुरादाबाद जिले के थाना क्षेत्र छजलेट के गांव मे हुई थी तभी से दोनों में किसी बात को लेकर आपस में अनबन रहती थी बस इसी बात से नाराज होकर विशु यादव की पत्नी निधि यादव ने गले में रस्सी का फंदा डालकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया मौहल्लै वासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी घटना की सुचना पा कर थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा क्राइम सब इंस्पेक्टर सुदेश पाल कस्बा इंचार्ज बैंसला भारी पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंचे पुलिस ने लाश को पंखे से उतार कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया निधि यादव की मौत की खबर सुनकर परिवार के लोग भी निधि की ससुराल पहुंच गए वही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है वही परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया और सुसराल वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करने लगे परिवार के लोगों हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर सख्त कार्यवाही करने का आशवाशन दिया पुलिस ने लाश को सील कर जिला अस्पताल भेज दिया वही मौहल्ला के लोगों ने बताया है कि दोनों पति पत्नी अकेले मकान में रहते थे विशु यादव मुरादाबाद रोड पर मेडिकल भी चलाते है वह हर रोज की तरह सुबह सवेरे अपने मेडिकल पर चले गए उनके जाने के बाद उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली पुलिस ने उसके पति विशु यादव को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही वही परिवार के लोग पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, की मांग कर रहे हैं वही घाटना की सुचना मिलते ही चांदपुर सीओ सर्वम कुमार भी घाटना पर पहुँच गई|
बिजनौर से संवाददाता मयंक यादव