गोलाबाजार 4 मार्च। गोला तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला सीओ जगत राम कन्नौजिया नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह रमाकांत चौहान ने पीड़ितों की पीड़ा को बिधिवत सुना और निस्तारण कराने का भरपूर प्रयास किया ।समाधान दिवस पर अधिकांश मामले राजस्व से सम्बंधित आये । कुल 85 मामले आये जिसमे मात्र 7 मामलों का निस्तारण हुआ। प्राप्त विवरण के अनुसार शनिवार तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस पर राजस्व के अधिकांश मामले आये ।वही खाद्यान से सम्बन्धित मामले भी छाये रहे।इस समाधन दिवस पर ग्राम हटवा दुबे पूरा से आये दर्जनों लोगों ने गाँव के कोटेदार की शिकायत करते हुए कहा कि कोटेदार राशन नही दे रहा है। एस डी एम गोला ने जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया।परसा उर्फ अगलहवा के कोटेदार द्वारा गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय पर एम डी एम का चावल बच्चों को खाने के लिए खराब किस्म का उलब्ध कराने का प्रकरण भी समाधान दिवस पर आया ।चावल देख कर एस डी एम ने सख्त होते हुए आपूर्ति बिभाग को तलब कर मामले का जांच कर कार्यवाही के लिए आदेश दिया।
इस समाधान दिवस पर प्रमुख रूप से संजय सिंह बीरेंद्र पांडेय उपेंद्र मिश्रा एस आई अमित सिंह मेराज अली
हजरत अली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इंडियन टीवी न्यूज सुरजदीप मण्डल ब्यूरो चीफ गोरखपुर।