मंदिर का पुजारी करता था नाबालिक से छेड़छाड़, पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार भेजा जेल

0
81

छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना अंतर्गत ग्राम इमलिया में नाबालिग लड़की से पुजारी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने उसे 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक दिनांक 22/07/023 को नाबालिक लड़की के माता-पिता ने थाने में आकर लिखित शिकायती आवेदन दिया था जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जयबंत ककोडिया और महिला थाना प्रभारी ने जांच कर मामला दर्ज किया था। जिसपर आरोपी को 24 घन्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।पुलिस और ग्रामीणों के प्राप्त मुताबिक पुजारी गांव के ही मंदिर में पूजा-पाठ करता था और वहीं पर यह नाबालिग लड़की पढ़ने के लिए जाती थी। जहाँ पर पुजारी लड़की के साथ गलत हरकत और छेड़-छाड़ करता था। लड़की ने जब मंदिर में जाने से मना किया तो माता-पिता ने बच्ची से पूछा तो उसने घटना बताई जससे छेड़छाड़ का मामला निकलकर सामने आया।आरोपी पुजारी पकड़ा भेजा जेल..जहां लड़की के माता-पिता ने इसकी शिकायत थाने में कई जहां उनकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354(A) पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश की गई और आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ सेआरोपी को जेल भेज दिया गया है।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी हरपालपुर, निरीक्षक जयबंत ककोडिया, सब इंस्पेक्टर नायक, काकुनपुरा चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामप्रकाश अहिरवार सहित हरपालपुर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here