भोजपुर बिहार से रेलवे स्टेशन रघुनाथपुर रेलवे कल्याण समिति के दौरान ट्रेन ना रुकने पर जनता ने दिया धरना प्रदर्शन या का स्थानीय लोगों के का नाम है जब तक ट्रेन नहीं रुकती है हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे आज हम भी शामिल हुए साथ में पूर्व कुलपति डॉ धर्मेंद्रचाये और बहुत लोग शामिल हुए हैं धरना प्रदर्शन केवल रेलवे कल्याण समिति के सदस्य द्वारा चला रहा है जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है तो हम लोग यहां पर धरना प्रदर्शन देते रहेंगे यहां की ग्रामीण जनता के कहां नाम है कि जब तक ट्रेन के ठहराव ना होने पर हम लोग धरना प्रदर्शन देते रहेंगे और आगे भी देंगे इंडियन टीवी न्यूज़ भोजपुर बिहार से संवाददाता अभिमन्यु तिवारी की रिपोर्ट