वन विभाग द्वारा के द्वारा जनता को किया गया जागरूक

0
80

वन विभाग का डॉग स्काड की टीम के साथ लखन लाल सिंह बीट गॉड एमडी शुक्ला रत्नेश द्विवेदी सत्य प्रकाश तिवारी ग्राम टिहकी में पहुंचे जहां पर आम जनमानस से मुलाकात की और जंगल में ना जाने का निर्देश दिया गया करंट ना लगाने का निर्देश दिया गया पौधों को न काटने का निर्देश दिया गया वन्य प्राणियों को आम जनमानस की तरफ से कोई हानि न पहुंचे ऐसा निर्देश दिया गया साथ ही वनों की सौंदर्यीकरण को बरकरार रखें पेड़ है तो जीवन है जंगल में आग ना लगाएं क्योंकि आग लगाने से हमारा जंगल नष्ट होता है जिससे वायु प्रदूषण होने का खतरा बना रहता है जंगल काटेंगे तो जंगल के जीव गांव में भ्रमण करने लगेंगे जिससे आम जनमानस को परेशानी भी हो सकती है|

इंडियन टीवी न्यूज़ से विनोद तिवारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here