सुम्बुल तौकीर को हद से ज्यादा सपोर्ट करने पर बिग बॉस के मेकर्स पर उठा सवाल, कहा- घरवालों के साथ हो रहा पक्षपात

0
79
Sumbul Taukeer

बिग बॉस का ये 16वां सीजन काफी धमाकेदार देखने को मिल रहा हैं। जहां शो के कंटेस्टेंट दर्शकों को खूब मसाला देते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्यों की इस सीजन में कुछ चीजों में बदलाव भी किया गया हैं। जहां इस सीजन में बिग बॉस खुद खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। और कंटेस्टेंट की हर गलतियों का उसी वक्त पर्दा फास कर रहे हैं। लेकिन अब बिग बॉस के इसी गेम और सपोर्ट को लेकर दर्शको ने बिग बॉस के मेकर्स पर सवाल खड़ा कर दिया हैं। दरअसल जो लोग बिग बॉस का ये सीजन फॉलो करते आ रहे हैं उनको तो ये साफ दिख रहा होगा की बिग बॉस के मेकर्स इस सीजन की एक कंटेस्टेंट को इस कदर सपोर्ट कर रहे हैं की अब दर्शक भी इस पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं। और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि स्टार प्लस की चहिते सीरियल इमली की लीड एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान हैं। और ये सारी बातें हम हवा में नहीं कर रहे हैं। बल्कि उनके सपोर्ट का प्रूफ ये 4 पॉइंट पूरी तरह देता हैं। जिसमे पहला पॉइंट तब प्रूफ हुआ था जब पहली बार सुम्बुल को तब सपोर्ट किया गया था जब सलमान खान ने बिग बॉस 16 के सीजन के शुरुआती दौर में सुम्बुल और शालीन के रिश्ते को लेकर सवाल उठाया था, तब एक्ट्रेस को समझाने की कोशिश की गई। फिर दूसरी बार उनके पिता को मंच पर बुलाकर नेशनल टीवी पर टीना दत्ता और शालीन की बेइज्जती करवाई गई और सुम्बुल को मैसेज दिया गया। वही अभी तक के बिग बॉस के सीजन में शो के पहले ही वीकेंड में किसी के पेरेंट्स को बुलाकर घरवालों के खिलाफ किसी कंटेस्टेंट के गेम के बारे में बातें नहीं बताई गयी थी। लेकिन इस सीजन में ऐसा पहली बार किया गया हैं। सुम्बुल तौकीर खान को तीसरी बार लेटेस्ट टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने फटकार लगाते हुए समझाने की कोशिश की थी। जिससे सुम्बुल अपना स्टैंड ले और शालीन-टीना के पीछे से निकलकर आए। वही अब बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में सुम्बुल तौकीर को चौथी बार फिर से सपोर्ट करता हुआ देखा जा रहा हैं जहां बिग बॉस के मेकर्स ने सुम्बुल के पिता से उनकी फोन पर बात करवा दी है। वही दर्शकों को ये बात तब खटकी जब सुम्बुल के पिता घरवालों का गेम सरेआम बता कर उन्हें यहां गेम खेलना सीखा रहे हैं। वही सुम्बुल के पिता ने टीना दत्ता के बारे में भी कई आपत्तिजनक स्टेमेंट दी है। जिसे सुनने के बाद अब टीना के फैंस काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं। और सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा रहे हैं।
जहां उनके फैंस का कहना हैं की ये कहा तक सही है कि आप अपनी बेटी को सही दिखाने के लिए किसी दूसरी लड़की पर इस तरह के इल्जाम लगाए और उसके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करे। वही अब बिग बॉस मेकर्स सच में सुम्बुल को हद से बाहर जाकर सपोर्ट कर रहे हैं, ये खुद उनके द्वारा की गई बातों से साबित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here