राजस्थान सरकार ने गत दिनों पुलिस विभाग के अधिकारियों के तबादले

0
15

राजस्थान सरकार ने गत दिनों पुलिस विभाग के अधिकारियों के तबादले किए थे। जिसमें अलवर जिले में पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा को लगाया गया तो भिवाड़ी जिले में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल को लगाया। अलवर एसपी ने तो दो दिन पहले पदभार ग्रहण कर लिया था, लेकिन आज भिवाड़ी एसपी ने भी पदभार ग्रहण किया। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद एएसपी विपिन कुमार शर्मा से भिवाड़ी की भौगोलिक स्थिति व इलाके के क्राइम स्टेटस के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। एसपी ने मीडिया को बताया कि भिवाड़ी शहर हरियाणा राज्य और मेवात बॉर्डर से लगता हुआ है। इसलिए यहां पर आए दिन गंभीर श्रेणी के अपराध देखने को मिलते हैं। अपराधों में फायरिंग, चैन स्नैचिंग, लूट, डकैती सहित साइबर क्राइम के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं, जिनको प्राथमिकता से देखा जाएगा व लोगों को आपराधिक परवर्ती से मुक्ति दिलाकर शांति प्रदान करवाएंगे। भिवाड़ी एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर लोगों का आवागमन भी ज्यादा है। दूसरे राज्यों से आकर रह रहे लोगों को हर तरह की सुरक्षा मुहैया कराने पर भी फोकस रहेगा व किराए पर रह रहे लोगों का वेरीफिकेशन कराया जाएगा। इनके अलावा एक साइबर टीम का गठन कर लोगों को साइबर ठगी से भी निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा। फिर एसपी ने कहा कि क्षेत्र की जानकारी लेकर अभी सम्पूर्ण क्षेत्र का दौरा करेंगे और भिवाड़ी जिले में आने वाले सभी थानों का निरीक्षण करेंगे व उचित दिशा निर्देश भी देंगे। बता दे कि तत्कालीन भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने भी क्राइम पर काफी कंट्रोल किया था अब नए एसपी अनिल बेनीवाल भी क्राइम को रोकने की रणनीति तैयार कर रहे है।

(संवाददाता मुकेश कुमार शर्मा भिवाड़ी अलवर राजस्थान)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here