जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एस0एस चिल्ड्रन गल्र्स स्कूल में फीता काटकर शुभारम्भ किया

0
62

मुरादाबाद 10 अगस्त, 2023 जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर एस0एस0 चिल्ड्रन एकाडमी गल्र्स स्कूल सिविल लाइंस में 1 से 19 साल के बच्चों को एल्बेंडाजाॅल गोली खिलाकर किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मृदुला अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य की महत्ता के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों से दवा के स्वाद के बारे में पूछा एवं दवा खाने के उपरान्त कोई परेशानी तो नहीं है इस बारे में भी पूछतांछ की। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुलदीप सिंह द्वारा बच्चों की न्यूरोसिसटीसारकोसिस के बारे में बताया और समझाया कि पेट के कीड़े आपका कितना नुकसान कर सकते हैं। मंच का संचालन श्रीमती सोनिका द्वारा किया गया और विद्यालय के कौयर ग्रुप द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विश्राम सिंह, डा0 सुनील दोहरे, डा0 भारत भूषण एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 संजीव बेलवाल, नगर शिक्षा अधिकारी मनोज बोस, डी0आई0जी0 मैनेजर सगीर अहमद, डी0पी0एम0रघुवीर सिंह, डी0सी0पी0एम0 चन्द्रशेखर, प्रधानाचार्य एस0एस0 चिल्ड्रन एकाडमी गल्र्स स्कूल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।जनान्र्तगत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एकरुपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एन0एफ0एस0ए0 में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को दिनांक 01 जनवरी 2023 से एक वर्ष हेतु निःशुल्क खाद्यान्न (गेंहू व चावल) उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
डी0एस0ओ0 ने बताया कि अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को 14कि0ग्रा0 गेंहू व 21 कि0ग्रा0 चावल (35 कि0ग्रा0) प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क वितरण किया जायेगा। पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर 02 कि0ग्रा0 गेंहू, 03 कि0ग्रा0 चावल (05 कि0ग्रा0 प्रति यनिट) निःशुल्क वितरण किया जाएगा। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटिी ट्रान्सजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टाॅक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्सजेक्शन कर सकते हैं। उक्त योजनान्र्तगत खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 23.08.2023 को होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त न करने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क वितरण किया जायेगा।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा-2013 के अन्र्तगत ई0पास मशीन से निकलने वाली वितरण पर्चियों पर खाद्यान्न का मूल्य शून्य होना स्पष्ट रुप से होना प्रदर्शित किया जाएगा। खाद्यान्न वितरण के दौरान लाभार्थियों को प्राप्त होने वाली वितरण पर्चिया उन्हें सुगमतापूर्वक प्राप्त करायी जाएगी। आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध रुप से निःशुल्क वितरण का कार्य उचित दर विक्रेताओं द्वारा ई-पाॅस मशीन के माध्यम से प्रातःकाल  6 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जायेगा। न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी/प्रत्येक उचित दर दुकान पर पर्यवेक्षीय की डूयटी जिलाधिकारी के स्तर से लगा दी गयी है। किसी भी दशा में कोई भी पात्र लाभार्थी अनुमन्य आवश्यकक वस्तुओं की प्राप्ति से वंचित न रहें।मुरादाबाद 10 अगस्त, 2023 सचिव सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण राकेन्द्र कुमार सिंह ने सर्व संबंधित को सूचित किया है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण मुरादाबाद की बैठक मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में दिनांक 24.08.2023 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे कमिश्नरी सभागार में आयोजित की गयी है। जिसमें दिनांक 20.08.2023 तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जायेगा। प्राधिकरण की बैठक में सम्भाग के अराष्ट्रीयकृत/निजी बस मार्गो पर स्थाई अनुज्ञापत्र हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार, स्थाई सवारी गाड़ी (बस) अनुज्ञापत्रों के हस्तान्तरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्र, मृतक अनुज्ञाधारकों के अनुज्ञापत्रों (बस/सी0एन0जी0 आॅटोरिक्शा) के वारिसानों के नाम हस्तान्तरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों, सी0एन0जी0 आॅटोरिक्शा परमिट हस्तान्तरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार एवं अन्य विविध प्रकरण/प्रत्यावेदन आदि विषयों पर विचार किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here