Follow Us

माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक ने किया संकुल प्राचार्य के साथ अनुशासन हीनता अक्सर विवादो से घिरा रहा शिक्षक का कार्यकाल शासकीय दायित्वों से विमुख फैला रहा जातिगत द्वेष

जयसिंहनगर शासकीय हाई स्कूल मोहनी विकासखण्ड जयसिंहनगर में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र सिंह कवर जो हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य है,29 मार्च को संकुल प्राचार्य शासकीय आदर्श आवासीय उच्च, माध्यमिक विद्यालय जयसिंहनगर 5 वी 8 वी के परीक्षा केंद्र के निरीक्षण में मोहनी गए हुए थे ,उस समय परीक्षा के केंद्राध्यक्ष भरतकिशोर त्रिपाठी है लेकिन ये अपनी तानाशाही के साथ आवैधानिक रूप से परीक्षा केंद्र मे उपस्थित रहे, इनको कोई भी शासकीय पत्र भेजा जाता है तो ये उस पर अमल न कर ,पत्र का प्रतिउत्तर देते है संकुल प्राचार्य के निरीक्षण में केन्द्र में अवैधानिक रूप से बैठे एवम संकुल प्राचार्य खड़े होकर निरीक्षण प्रतिवेदन तैयार करते रहे इन्होंने ना तो संकुल प्राचार्य को बैठने को कहा और स्वयं कुर्सी में बैठे रहे एवम परीक्षा के दौरान मोबाईल प्रतिबंधित होने के बाबजूद फोन पर गप सप कर रहे थे ,राजेन्द्र सिंह कवर माध्यमिक शिक्षक अपने बचकाना हरकत एवम अपने वरिष्ठ अधिकारियो का अपमान समय समय पर करते चले आ रहे है प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र सिंह अनुसासनहीनता एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने कारण इन्हें पूर्व में जनशिक्षा केंद्र कनाडी प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ अभद्रता करने के कारण निलंबित किया गया था लेकिन वरिष्ठ अधिकारियो के उदासीनता की वजह से एक बार फिर विवादित शिक्षक को एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हे हाई स्कूल मोहनी का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त कर दिया गया अब देखना होगा कि कौन कौन से कर्मचारी एक बार फिर उक्त विवादित शिक्षक से प्रताड़ित होकर लामबंद होते हैं या फिर उक्त राजनैतिक जाति गत शिक्षक की अमर्यादित कार्य शैली जारी रहता है|

इंडियन टीवी न्यूज के लिए शहडोल से ब्यूरो चीफ बीके तिवारी की रिपोर्ट

Leave a Comment