Home ताजा खबर यात्रियों से भरी हुई रोडवेज बस का बाजड़ गांव के आसपास टायर...

यात्रियों से भरी हुई रोडवेज बस का बाजड़ गांव के आसपास टायर हुआ अलग मगर यात्रियों को किसी प्रकार की हताहत या जनहानि नहीं हुई

0
16

बून्दी रविवार को करीब करीब 1:02 बजे रोडवेज परिवहन की बस यात्रियों को लेकर केशोरायपाटन से शुरू होकर बाजड़ गांव तालेड़ा होकर बूंदी के लिए रवाना हुई थी मगर बीच रास्ते में ही बाजड़ गांव के आसपास ही बस का ज्यादा पुराना मॉडल होने की वजह से और उबर खाबर रास्ता होने से बस का टायर अलग हो गया! मगर बस की रफ्तार धीमी होने से यात्रियों को किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई जब यह हादसा हुआ तो आसपास के ग्रामीण लोगों ने देखा तो दौड़कर आए और यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला तथा कुछ समय बाद दूसरी बस में बिठा कर यात्रियों को अपने-अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाया!

संवाददाता पुरुषोत्तम बून्दी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News