उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल भवन निर्माण के ढाई साल बाद ही आई जगह जगह दरारें ग्रामीणों ने की जांच की मांग

0
13

मेड़ता उपखंड के जारोड़ा गुजरान के उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन मे ली गई घटिया निर्माण सामग्री का सच अब उजगार हो रहा है।यह भवन करीब दो साल पहले बनाया गया था लेकिन इस भवन निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने के कारण यह भवन दो साल मे ही जर्जर होने लग गया है।भवन की दिवारों मे जगह जगह दरारें पड़ गई है।बारिश के दिनों पर इस भवन मे बैठना भी खतरें से खाली नही है।किसी भवन के निर्माण के दो साल बाद ही उसमे दरारें आने पर गुणवता पर सवाल उठना भी लाजमी है।दो साल मे भवन के जर्जर होने पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संबधित फर्म द्वारा भवन निर्माण करते समय कैसी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया होगा।निर्माण कार्य के दौरान जिम्मेदारों द्वारा उचित माॅनटिरिंग न करना भी फर्जीवाड़े का मुख्य कारण भी है।ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण करते समय घटिया सामग्री काम में ली गई जिसके कारण ही इतनी जल्दी भवन मे दरारें आई है।ग्रामीणों ने भवन की जांच करवाकर भवन निर्माण करने वाली फर्म के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।उपस्वास्थ्य केन्द्र मे कार्यरत एएनएम सुशीला विश्नोई का कहना है कि भवन मे जगह जगह दरारें आ गई है मरम्मत नही होने से बारिश के दिनों मे परेशानी का सामना करना पड़ेगा।बीसीएमओ सुशील कुमार दिवाकर का कहना कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को लिखित में भेज कर अवगत करवा कर भवन जांच करवाएंगे।

रिपोर्ट ओमप्रकाश गौड़ ब्यूरो चीफ मेड़ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here