Follow Us

शोपीस बनकर रह गई नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई गई पानी की टंकी

शुक्लागंज क्षेत्र के राजीव नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा बस्ती वालों के लिए समरसेबल पानी की टंकी 1/3/2022 को बनना चालू हुआ था। लेकिन अभी तक टंकी शोपीस बनी हुई हैं बस्ती वालों का कहना है कि हैंडपंपों में तालाब होने के कारण गन्दा और बदबू दार पानी आता है। जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियों के फैसले का खतरा रहता है। और बस्ती वालों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है। जो कि 10से12 रुपए में प्रति गैलेन के रेट से मिलता है। लेकिन नगर पालिका व किसी भी नेता की इस टंकी पर नजर नही जाता है और चुनाव के समय अनेकों नेता लोग आते है। और बड़े बड़े वादे करते हैं। लेकिन जीतने के बाद राजीव नगर बस्ती में कोई भी देखने तक नहीं आता है। और नगर पालिका द्वारा खम्भे भी लगवाए गए थे लेकिन अभी तक खम्भे भी शोपीस बने हुए है। और बस्ती में रहने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है रात्रि के समय चोरों का भी काफी आतंक होता है। लेकिन रोड पर अंधेरा होने के कारण वे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो जाते हैं।

इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्ट्रिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव

Leave a Comment