मैथिल ओझा समाज नवयुवक मंडल शिवपुरी के युवकों ने किया भगवान श्रीराम का स्वागत

0
21

राम नवमी पर्व के अवसर पर शिवपुरी में समस्त शहरवासियों ने भगवान श्री रामचंद्र को पालकी में बिठाकर शहर में चल समारोह निकाला।
इस चल समारोह के स्वागत एवं श्री रामचंद्र के पूजन अर्चन के लिए पूरे शहर के सनातन धर्मी उमड़ पड़े ।इसी क्रम में मैथिल ओझा समाज नवयुवक मंडल ने चल समारोह में शामिल धर्म प्रेमी बंधुओं पर पुष्प वर्षा कर एवम ठंडाई वितरण कर स्वागत किया और श्री राम भगवान का पूजन अर्चन किया। जिसमें हेमंत ओझा (जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि), राज ओझा, शिवम् ओझा,मुनेश झा,अनुज झा, प्रदीप झा,वीरू, रविन्द्र, पक, गिर्राज, मनोज, अजय, संजय, छोटू, केशव, पवन आदि उपस्थित रहे।

शिवपुरी से आरती झा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here