Follow Us

गांव में पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है उस पट्टे की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा

भीमपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर मौजा बीबीपुर स्थित है जिस गांव में पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है उस पट्टे की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है आराजी नंबर 126 ख रकबा 14 डिसमिल अभिलेख में नवीन परती के नाम से अंकित है उस जमीन में नसबंदी के दौरान मात्र 3 डिसमिल आवासीय पट्टा पुरुषोत्तम पुत्र कुकुर के नाम से सन 1 -5- 1989 को अप्रूवल हो गया विपक्षी ने उमेश यादव कमलेश यादव रमेश यादव सुधीर यादव पुत्र लीलाधर इस समय सभी जमीन पर अवैध निर्माण तो किया था और इस समय विपक्षी के पट्टे वाली जमीन में निव खोद कर कब्जा कर रहा है प्रार्थी ने 112 नंबर डायल किया दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया s o भीमपुरा द्वारा कहा गया कि पैमाइश करा कर ही निर्माण कार्य होगा लेकिन विपक्षी दबंगई के बल पर पक्का नव निर्माण कर रहे हैं प्रार्थी एसडीएम बिल्थरा रोड के यहां गया और पैमाइश के लिए आर्डर कराया आर्डर में लेखपालऔर थाने से सिपाही की मौजूदगी में पैमाइश होनी है पैमाइश के समय थाने से कांस्टेबल बृजेश सिंह व सालिक वर्मा कांस्टेबल मौजूद रहे पैमाइश होने पर पता चला कि विपक्षी पट्टे वालि जमी न में15 कड़ी जमीन जोड़ लिया है लेकिन काम को रुकवाने के लिए ना तो लेखपाल मना किया और ना ही प्रशासन मना किया काम चालू रहने के बाद प्रार्थी एसडीएम महोदय बिल्थरा रोड के पास गया शिकायत करने के बाद एसडीएम महोदय ने हल्का लेखपाल ओम प्रकाश जी को मौके पर भेजकर काम रोकने का आदेश दिया उस समय लेखपाल मौके पर आकर काम रुकवा दिया लेखपाल के चले जाने के बाद फिर काम चालू हो गया|

Leave a Comment