होटल में होली पार्टी के दौरान खूब हुआ हंगामा , महिलाएं पुलिस से उलझी

0
52

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के विभूति खंड स्थित होटल जेबीआर मैं रविवार रात होली पार्टी के दौरान जमकर हंगामा हुआ, पार्टी के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की गई, होली पार्टी और ऑर्गेनाइजर कमेटी और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई , रविवार रात होटल जेबीआर में पार्टी ऑर्गेनाइजर ने लगभग 250 लोगों के लिए लोन बुक किया पार्टी शुरू हुई और शाम होते-होते पार्टी में मारपीट हंगामा होने लगा सूचना पाकर सिंगापुर मॉल चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ होटल जीबीआर पहुंचे चौकी इंचार्ज से पार्टी में मौजूद कुछ महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया पार्टी बंद करवाने पर कुछ महिलाएं पुलिस से भिड़ गई, जिसमें दो महिलाएं पहले अपने आप को वकील बताती रही उसके बाद में पत्रकार बताकर पुलिस को अपने अर्दब में लेने की कोशिश करने लगी, इसके बाद पुलिस ने पार्टी को बंद करवा दिया, इसके बाद पार्टी में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग वहां से भाग निकले, डीसीपी ईस्ट हिरदेश कुमार का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि पार्टी के दौरान शराब परोसने का लाइसेंस लिया है या नहीं और पार्टी आयोजन की सूचना पुलिस को दी गई है या नहीं इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here